महासमुंद जिले में शुरू हुए पैरा दान रथ ने कमाल कर दिखाया है अब लोग पूरी तरह से जागरूक हो रहे हैं और नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर लगातार लोगों को पैरा दान के लिए जागरूक कर रहे हैं उसी चरण में आज वह महासमुंद नगर पालिका क्षेत्र के दो गौठानो का निरीक्षण किया पहला गौठान पिटियाछर और दूसरा दर्री तालाब गौठान में गौठानो की व्यवस्था गायों के चारा सभी को ध्यान देते हुए आज तक 18 ट्रैक्टर पैरा दान कराया गयाउनके मुख्यमंत्री भी अपनी सभी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पैरा दान करने का किसानों से लगातार आह्वान कर रहे हैं और महासमुंद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी पैरदान करने को कहा और मुख्यमंत्री महासमुंद में पैरा दान रथ की प्रशंसा भी की सरकार की की महत्वकांक्षी योजना गौठान है महासमुंद में जिस तरह गॉड थानों में पैरा पहुंच रहा है ऐसा लग रहा है इस वर्ष गौठान में गोवंश के लिए चारे की कमी नहीं रहेगी निरीक्षण के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर के साथ जसबीर ढिल्लों ,लोकेश चंद्राकर हार्दिक सोना, महेंद्र सिक्का, कुणाल चंद्राकर, राजा कोसा और वीरेंद्र चंद्राकर भी उपस्थित थे