महासमून्द।वरिष्ठ कांग्रेस नेता जावेद चौहान ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हर साल होने वाले बावनकेरा उर्स के पाक मौके पर हमारे नेता आलोक चंद्राकर अपने साथियों के साथ बाबा के दरगाह में जियारत कर चादरपोशी कर देश प्रदेश व महासमुंद के अमन चैन व शांति के लिए दुआ मांगी इस मौके पर वहां पहुंचने पर टीम आलोक चंद्राकर के साथियों का स्थानीय साथियों ने आत्मीय और भावभीनी स्वागत किये श्री आलोक चंद्राकर के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र चंद्राकर गोपी पाटकर अमन तांडी उपस्थित थे