महासमुंद। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने सिरपुर मेला दर्शन कर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
सोमवार देर शाम निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व की नगरी सिरपुर में महानदी के तट पर स्थित गंधेश्वर नाथ महादेव के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर व अन्य सदस्यों ने श्री चंद्राकर का पारंपरिक स्वागत किया। मंदिर और मेला दर्शन के बाद श्री चंद्राकर ने रेस्ट हाउस में सिरपुर क्षेत्र के किसानों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं से प्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए आम जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की बात कही। साथ ही जनसमस्याओं से भी अवगत हुए तथा उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, सहकारी समिति सिरपुर के अध्यक्ष तथा पूर्व सरपंच थनवार यादव, जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्रकार, गजाधर धीवर, पूर्व पार्षद तुलसी साहू, राजू साहू, रवि साहू, मनोज भारती आदि उपस्थित थे।