महासमुंद। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया आज बसना विधानसभा के कार्यकर्त्ताओ की बैठक पिथौरा रेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी के दिल्ली से आये छ ग के सेंट्रल जोन प्रभारी श्री शशिमोहन जी, के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमे उन्होंने बसना विधानसभा के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा आने वाले 2023 के चुनावों में, पार्टी,छतीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी,जिसके लिए कार्यकर्त्ता अभी से कमर कस ले उन्होंने आगे कहा,बसना विधानसभा के कार्यकर्ताओं को विधानसभा के 276 गांवों में जन सम्पर्क अभियान मे तेजी लाए ,कार्यकर्ताओ को जो ग्राम प्रोफाईल बुकलेट भरने का कार्य दिया गया है उसे जल्द से जल्द भरा जाए, हर गांव से 20-20 कार्यकर्ताओ का संगठित एवं प्रशिक्षित टीम तैयार किया जाय, दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे केजरीवाल मॉडल को विधानसभा के गांव गांव तक पहुंचाए, वर्तमान मे छ ग के कांग्रेस सरकार जो की अकांठ भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है उसे जड़ से उखाड़ फेंकने का वक़्त आ गया है,इस अवसर पर रायपुर शहर अध्यक्ष परमिंदर सिंह , व्यापार प्रकोष्ट पूर्व अध्यक्ष अभिषेक जैन , पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर , बसना विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश मीरी, संगठन मंत्री गोपाल दास वैष्णव, सचिव भुनेश्वर साहू, पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष, खिरोद पटेल, पिथौरा उपाध्यक्ष मुनूदाऊ सागर, सांकरा ब्लॉक अध्यक्ष टीकम राणा, मीडिया प्रभारी योगेश राणा एवं अन्य आम आदमी पार्टी के सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221113-WA0032.jpg)