बिरकोनी में रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा,आकर्षण का केंद्र बनी झाँकी

Please share

महासमुंद।ग्राम बिरकोनी में राम नवमी के अवसर पर गुरुवार को रामजानकी मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।शोभायात्रा से पूर्व भगवान श्रीराम की शुभमहूर्त पर आचार्य लक्ष्मीनारायण वैष्णव ने शाही स्नान कर पूजा अर्चना की।ग्राम के मुख्य मार्ग से श्रीराम भगवान के प्रतिमा की झांकी को विराजित कर यात्रा प्रारम्भ किया।शोभायात्रा राम मंदिर चौक से साहू पारा, चण्डी गेट,बरबसपुर रोड़,भाटापारा,गौरागौरी चौक,सरस्वती चौक,सुभाष चौक,बाजार चौक से भक्तिमय वातावरण के साथ बेंड बाजे की धुन पर लोग जय श्रीराम के नारे और हिंदू एकता की जय की नारे लगाते हुए।बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं शामिल रहे। शोभायात्रा में भगवान श्री राम की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।इस दरमियान श्रद्धालु पैदल हाथों में भगवा झंडा के साथ शोभायात्रा में चले।वहीं बैंड बाजे की धुनों पर भगवा वस्त्रों में बालिकाएं व युवा झूमते नाचते नजर आएं।शोभायात्रा पर जगह-जगह स्वागत द्वारा बनाकर पूजा अर्चना किया।फाटकों से अतिशबाजी की गई।सनातन सेवा समिति के सदस्यों ने विशाल भगवा झंडा लहराकर समापन राम जानकी मंदिर में किया गया।

Leave a Comment