महासमुन्द। बिरकोनी में कोसरिया यादव समाज के लिए सामाजिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विधायक निधि से तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर सामाजिक पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज बिरकोनी के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम बिरकोनी में कोसरिया यादव समाज के लगभग तीन सौ की आबादी है। सामाजिक बैठक व अन्य आयोजनों में भवन के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा एक सामाजिक भवन की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर यादव समाज के नरसिंग यादव, शत्रुघन यादव, वीरेंद्र यादव, शेखराम यादव, बलराम यादव, रामाधार यादव, मोहन यादव, सीताराम यादव, पीताम्बर यादव, महेन्द्र यादव, राकेश यादव, उमाशंकर यादव, उमंदी यादव आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।