कार्यकाल में हुए विकास कार्य ही राशि की विजय का मजबूत आधार….नीरज

Please share


महासमुंद। निर्वाचित निवर्तमान नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के अल्प समय के कार्यकाल की अनेक उपलब्धियों व नगर दीर्घ विकास की संकल्पना की मजबूती व ईमानदारी से प्रयास व जनमानस का बेहतर प्रतिसाद ही आगामी समय मे जीत का प्रमुख आधार है.. उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में न श्रीमती महिलांग के कट्टर समर्थक पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीरज परोहा ने विज्ञप्ति में कही l
श्रीमती महिलांग नीरज ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीतियों में चलकर सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में श्रीमती महिलांग के अध्य्क्ष कार्यकाल में नगर में अनेक विकास कार्यो का क्रियावयन हुआ इंडोर स्टेडियम ,टेनिस कोर्ट, कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान सम्पवेल योजना स्व अंबेडकर टाउन हॉल आदि अनेक बड़ी योजनाओं के क्रियावयन में सफलता मिली व साथ ही स्थानीय बरोडा चौक से मेडिकल कालेज होस्पिटल तक व स्थानीय शास्त्री चौक से गांधी चौक व विठोबा टाकीज चौक,व न्यायलय चौक से गुरु गोविंद सिहं उद्यान तक के मार्ग का सौदर्यीकरण जैसी योजनाओं को जनमानस की सेवा में लोकार्पित किया गया l
श्रीमती महिलांग समर्थक नीरज ने आगे कहा कि सर्व सुविधायुक्त चौपाटी लोकार्पण से शहर की जनता को सुविधा मिल रही है व साथ कि शहर को एक नए उद्यान केशव कुंज निर्माणधीन है l नगर की महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए…स्व इंदिरा गांधी महिला फिटनेस जिम नए साज सज्जा के साथ लोकार्पित किया गया l व ।साथ नगर के टेल एरिया नयापारा में पेयजल की सुविधाओं को इजाफा करते हुए बोर खनन कर सुविधा देने में सफलता मिली l
नगर के अनेक वार्डो के मार्गो में सी सी रोड निर्माण व मुख्य मार्ग में पैदल यात्रियों के लिए पेवर ब्लाक कवर कर सुगम मार्ग प्रमुख उपलब्धिया रही जिसे जनमानस ने समय समय पर विभिन्न आयोजनों पर सराहा l
श्रीमती महिलांग समर्थक नीरज ने आगे कहा कि अनेक विकास कार्यो के क्रियान्वयन के समय नगर के कतिपय विकास विरोधी तत्वों द्वारा अनेक विघ्न उत्तपन्न कराने के असफल प्रयास किए गए जो कार्यकाल के अंतिम समय तक सक्रिय व कार्यकाल समाप्ति के बाद विकास कार्यो को लेकर दुष्प्रचार आज पर्यंत जारी है ऐसे तत्वों ने सम्मानीय न्यायालय व विभागीय मंत्रालय तक अपनी गुहार लगाई लेकिन जनहित में उक्त संस्थाओं ने शिकायतों को एक सिरे से खारिज किया जो जनमानस की जीत है l
श्रीमती महिलांग समर्थक नीरज ने कहा कि….आगामी समय मे विभिन्न दलों के जनता के बीच गुमशुदा नेता कई वर्षों पश्चात नगर के विभिन्न वार्डो में पैदल यात्रा कर उपस्थिति होने का ऐलान किया है इन नेताओं को नगर के समस्त वार्डो में अध्यक्ष कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को भी अवलोकन कर मंथन करना चाहिए कि अनेक वर्ष पूर्व वार्ड की स्थिति क्या थी?? व वर्तमान विकास कार्यो के क्रियावयन पश्चात अब कैसी है l

Leave a Comment