महासमुंद .स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के प्रांगण ने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 217 करोड़ 17 लाख के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री के आगमन के बाद मुख्य द्वार पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस और कार्यक्रमों के बीच हुई जमकर झड़प। बैठक व्यवस्था को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने जताई आपत्ति।
आज के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कार्यक्रम उपस्थित जनता को विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम को महासमुंद जिले के बसना विधायक सम्पत अग्रवाल और महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा और महासमुंद लोकसभा की सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया है।
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बस्तर में नक्सलियों द्वारा कायरता पूर्ण हरकतों से हमारे आठ जवान शहीद हो गए हैं। जिनकी मैं नींद करता हूं।
पत्रकारों के सवाल पत्रकारों के लिए कब सुरक्षा कानून लागूं होगा इस बात पर उन्होंने कहां की मुकेश चंद्राकर के हत्यारों पर त्वरिक कार्रवाई की गई है। लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून कब लागू करेंगे इस सवाल पर सीएम ने जवाब नहीं दिया।
आयोजित विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत 77 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण एवं चेक प्रदाय कर लाभान्वित किया गया। इस अवसर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना सम्पत अग्रवाल, पूर्व संसदीय संचिव पूनम चंद्राकर, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, श्रीमती सरला केसरिया, येतराम साहू, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ,जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का बारी-बारी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 पी.व्ही.टी.जी परिवार को गृह प्रवेश चाबी का वितरण किया तथा एन.आर.एल.एम. अंतर्गत रिवाल्विंग फंड के तहत 4 हितग्राहियों को चेक वितरण किया। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 50 हजार रुपए एंव एक हितग्राही को एक लाख रुपए का चेक प्रदाय किया गया। इसी तरह आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत ग्राम डुडुमचुंवा तहसील सरायपाली को कक्ष क्रमांक 353 रकबा 185.230 हेक्टेयर का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र तथा ग्राम पलसापाली ग्राम पंचायत छिबर्रा तहसील सरायपाली को कक्ष क्रमांक 369 रकबा 2.00 हेक्टेयर का सामुदायिक वन अधिकार पत्र सौंपा गया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने पशुपालन विभाग के स्टॉल में राज्य डेयरी उद्यमिता योजना के तहत 3 हितग्राहियों को अनुदान चेक राशि 70 हजार प्रति इकाई वितरण किया। इसी प्रकार राजस्व विभाग अंतर्गत स्वामित्व योजना के तहत 25 हितग्राहियों को आबादी पट्टा सौंपा गया। श्रम विभाग अंतर्गत असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 4 हितग्राहियो को एक-एक लाख रुपए का सहायता राशि प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग अंतर्गत छात्र दुर्घटना बीमा येजना के तहत 2 हितग्राहियों को एक लाख रुपए प्रति इकाई बीमा राशि प्रदाय किया गया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। कृषि विभाग अंतर्गत 6 हितग्राहियों को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत एक हितग्राही को 20 हजार रुपए एवं 4 हितग्राहियों को 30 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत शतप्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाले 7 ग्रामों के सरपंचों को हर घर जल प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों लाभान्वित होकर लाभान्वित हितग्राहियां ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2025/01/1002226534-1024x682.jpg)