किसान न्याय योजना की राशि,विधानसभा में रखने भूपेश बघेल से किसानों की मांग

Please share

महासमुंद। पूर्व विधायक विनोद सेवालाल चंद्राकर के दादाजी की दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए महासमुंद प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जागेश्वर जुगनू चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य ने मुलाकात किया और भूपेश बघेल को अवगत कराया कि आपके कार्यकाल में विधानसभा बजट में हम किसानों के लिए न्याय योजना की एक क़िस्त बकाया राशि को देने प्रस्ताव पारित किया था परंतु सत्ता में बदलाव के कारण भाजपा सरकार अभी तक किसानों को राशि देने के लिए आनाकानी कर रही है। सरकार भले अलग हो लेकिन विधानसभा की कार्यवाही और प्रस्ताव तो एक ही है और यह तो किसान हित की बात है इसकी चर्चा विधानसभा सत्र में होनी चाहिए। इस पर बघेल जी ने कहा कि जरूर इस संबंध में विधानसभा सत्र के दौरान बात रखेंगे जिससे किसानों का हित हो सके।

Leave a Comment