सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मांगा महासमुंद, बागबाहरा के लिए बायपास

Please share

महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपकुमारी चौधरी संसद के शीतकालीन सत्र में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए भाजपानीत केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से लगातार भेंट करके और पत्र सौंपकर उन्हें महासमुंद संसदीय क्षेत्र की आवश्यकताओं और समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान कर क्षेत्र को सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आग्रह कर रही हैं। केंद्रीय मंत्रियों ने सांसद श्रीमती चौधरी के निवेदन को गंभीरता से लेकर इस दिशा में त्वरित पहल का भरोसा दिलाया है।
भाजपा सांसद श्रीमती चौधरी ने इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की और इस दौरान महासमुंद लोकसभा अंतर्गत विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया। श्रीमती चौधरी द्वारा सौंपे गए पत्र में विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 353, जो महासमुंद-बागबाहरा के रास्ते ओड़िशा को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है, में महासमुंद एवं बागबाहरा शहरों में दुर्घटनाओं को टालने एवं यात्रा को अधिक सुगम बनाने की दृष्टि से बायपास सड़क बनाने की मांग मुख्य रूप से शामिल है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने श्रीमती चौधरी की बातों को गंभीरता से लेकर शीघ्र ही डीपीआर की प्रक्रिया प्रारंभ करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
विदित रहे, महासमुंद और बागबाहरा से होकर गुजरने वाले राजमार्ग 353 पर छोटे-मझोले के साथ ही भारी वाहनों की काफी आवाजाही के चलते न केवल आवागमन में परेशानी होती है, अपितु लगातार दुर्घटनाएँ भी घटती रहती हैँ। महासमुंद और बागबाहरा में इन दिक्कतों व हादसों के चलते बायपास सड़क बनाने की मांग की जाती रही है। भाजपा सांसद श्रीमती चौधरी की पहल और केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के त्वरित निर्देशों के बाद शीघ्र ही महासमुंद और बागबाहरा को बायपास सड़क की सुविधा मिलने का भरोसा बढ़ गया है।

Leave a Comment