सौरभ दीवान बने डिप्टी कलेक्टर,कंवर आदिवासी समाज का किया नाम रोशन

Please share

महासमुंद।जिले के ग्राम सालिहाभाटा निवासी डॉक्टर जी.सी दीवान व द्रौपदी दीवान के सुपुत्र सौरभ दीवान ने सीजीपीएससी की कठिन परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य लोक सेवा परीक्षा 2023 में सौरभ दीवान का चयन जिला अधिकारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ। जिससे पूरे परिवार व समाज में अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। पिता डॉक्टर जी.सी दीवान ने बताया कि सौरभ बचपन से ही पढ़ाई के प्रति अनुशासन प्रिय था।इसकी माता द्रौपदी दीवान महासमुंद विकासखंड में शिक्षिका है।डॉक्टर दीवान ने बताया कि सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा विद्या ज्योति कुम्हारी एवम् उच्च शिक्षा भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी दुर्ग से हुआ हैं। सौरभ महासमुंद स्थित सालिहा भाठा गांव का निवासी है इन्होंने अपने माता-पिता के साथ-सा बुआ गंगा देवी ठाकुर,फूफा बी एल ठाकुर और मामा मामी एवं भाई बहन एवम अपने गांव सालिहाभाठा का नाम रोशन किया। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता के साथ बुआ फूफा को दिया है।

Leave a Comment