महासमुन्द, विगत दिनों विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम खट्टा में आगमन हुआ जहां ग्राम में सीसी रोड तथा शासकीय उच्च प्राथमिक शाला हेतु स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन तथा पैकरा समाज हेतु निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया | इस अवसर पर सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों सहित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हाई स्कूल के प्रबंधन समिति के सदस्य व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |
उल्लेखनीय है कि ग्राम खट्टा में स्वीकृत कार्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान द्वारा किया गया तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल, पिटियाझर सोसायटी अध्यक्ष रमेश साहू, पटेवा सोसायटी अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी पैकरा, मंडल अध्यक्ष धरम पटेल, भाजपा नेता रविशंकर पैकरा, सुनील पटेल, सरपंच श्रीमती खेमलता पैकरा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित विद्यालयीन सदस्यों द्वारा अतिरिक्त कक्ष स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिडिल स्कूल में पेयजल, आंतरिक विद्युत फिटिंग, भवन के छत व फ्लोर मरम्मत सहित जीर्ण हो चुके रंगमंच का विस्तार करते हुए पुनर्निर्माण की मांग की गई साथ ही विधायक को अवगत कराया गया कि हाईस्कूल प्रारंभ हुए छ: वर्ष उपरांत भी विद्यालय के लिए मुख्य भवन निर्माण नहीं हुआ है जिसके चलते शौचालय का निर्माण भी नहीं हुआ है जिसके कारण बच्चों को अवकाश लेना पड़ता है तथा कला संकाय तथा विज्ञान एवं हिन्दी विषय के व्याख्याताओं की पदस्थापना भी नहीं हुई है जिससे शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है जिससे बच्चे अन्य शालाओं में अध्ययन के लिए जाने हेतु बाध्य हैं सदस्यों एवं ग्रामीणों ने हाईस्कूल हेतु भवन, शौचालय निर्माण सहित शिक्षकों के पदस्थापना की मांग की | प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा द्वारा विधायक को पेन डायरी सहित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से संबंधित किताब भेंट की गई।कार्यक्रम का संचालन रविशंकर पैकरा द्वारा किया गया|