नर्रा में देश की प्रथम महिला शिक्षिका मां सावित्री बाई फुले की स्मृति में सम्मान किया गया

Please share

नर्रा.मरार समाज के शिक्षक द्वय
का आज नर्रा में देश की प्रथम महिला शिक्षिका मां सावित्री बाई फुले की स्मृति में सम्मान किया गया
उल्लेखनीय है की विगत 16अक्टुवर को महासमुन्द में जिला स्तरीय सावित्री बाई फुले के स्मृति में 152शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया था किन्तु शिक्षक बन्धुओं के अन्यत्र प्रवास में होने के कारण सम्मानित नहीं हो पाये थे
अतः शुक्रवार मरार समाज नर्रा की ओर से शिक्षक श्री निलकंठ पटेल, एवं मुकेश पटेल को , श्री फल, प्रशस्ति पत्र, एवं मां सावित्री बाई फुले स्मृति प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर , छत्तीसगढ़ मरार समाज के संरक्षक -लोचन पटेल, राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवीन पटेल,
नर्रा राज अध्यक्ष-पुरूषोत्तम पटेल उपाध्यक्ष दुकालू राम पटेल, संगठन महामंत्री-पदुम लाल पटेल, नर्रा सरपंच-गोपाल किसन, पटेल के अलावा समाजिक बन्धु उपस्थित रहे ।

Leave a Comment