राशि ने किया शहर के मुख्य मार्ग का किया…औचक निरीक्षण

Please share


महासमुन्द। बीतें रात्रि महासमुन्द शहर के मुख्य मार्ग औचक निरीक्षण करने निकली पालिकाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने मार्ग में आवारा पशुओं सहित सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने स्थानीय नेहरू चौक स्वामी चौक कचहरी चौक से लेकर बरोडा चौक मार्ग का निरीक्षण किया l मार्ग में आवारा पशुओं की अनेकों अनेक संख्या को देखते हुए पालिका के संबंधित विभागों को उन्हें शीघ्र हटा कर यथा स्थान में ले जाने का निर्देश देते हुए कहा कि…पशु पालक अपने पशुओं को अपने यथा स्थान पर रखने का उपाय कर अपनी जिम्मेदारी निभाए कोताही करने पर पालिका अपने नियमो के तहत उचित कार्यवाही करेगी l विगत कई दिनों से इन पशुओं के मुख्य मार्ग में विचरण करने से अनेको अनेक सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है व राज्य सरकार द्वारा गोठान योजना को बंद करने से जनमानस को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शहर के अनेक लोग रात्रिकालीन इन पशुओं के विचरण से वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हुए है l
पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने मुख्य मार्गो की नाली सफाई व मार्ग सफाई का जायजा लेते हुए स्वछता निरीक्षक को निर्देश दिया कि…मार्ग के नियमित सफाई कर धूल रद्दी कागजो को तत्काल उठाने की व्यवस्था करे वाहनों की आवाजाही में धूल के चलते नगर वासियो को नेत्र विकार सबंधी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…पालिका सफाई कर्मचारी अपनी महंती जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करे…लापरवाही होने पर उचित कार्यवाहीकिया जाएगा l
श्रीमती महिलांग ने शहर वासियों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करते हुए…पालिका के सभी कर्मचारियों को उक्त सभी कार्यो में अमूल्य सहयोग की अपेक्षा की l

Leave a Comment