महासमुंद।ग्राम बिरकोनी निवासी भारती चन्द्राकर ने राजनीति विज्ञान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विकास में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के योगदान विषय पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।इनका शोध केंद्र दुर्गा महाविद्यालय रायपुर है।इस पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल,शोध निर्देशक डॉ मालती तिवारी,शोध सह निर्देशक डॉ सुभाष चन्द्राकर,डॉ अजय चन्द्राकर, डॉ अमन झा,डॉ समीक्षा चन्द्राकर, करुणा दुबे,डॉ रीता पांडेय,डॉ नीलम अग्रवाल, सी खलको,अजय कुमार राजा,मनीराम धीवर,डॉ ईपी चेलक,डॉ दुर्गावती भारतीय,डॉ सिमरानी प्रधान,प्रियंका सोनवानी, दिलीप कुमार बढई,केशरचन्द बनपाल, उदयन भारती शोधार्थी,अनिता अनन्त,टोपेश कोसमा, महेंद्र साहू,विजय कुमार मिर्चे,महेंद्र पूर्णिमा,अनीता, चंदन,प्रज्ञा,अदित्य,लीजा, शिक्षा,प्रत्यक्ष,मुस्कान, प्रमोद,हेमलता,लीना एवम उनके पिता तोरण लाल चन्द्राकर एवम माता विजय लक्ष्मी चन्द्राकर ने हर्ष जताया है।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/07/1001425315-675x1024.jpg)