महासमुन्द।आज अनवरत बारिश के बीच नपा अध्यक्ष श्रीमति राशि त्रिभुवन महिलांग पालिका कर्मचारी गणों व समर्थकों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया व भारी बारिश से वार्डो का जायजा लिया l
नपा अध्यक्ष सहयोगी अरिश अनवर ,नीरज परोहा ने संयुक्त रूप से बताया कि…पिछले रात्रि से अनवरत बारिश के चलते महासमुंद शहर के अनेक वार्ड जलमग्न की स्थिति निर्मित हुई है जिसके चलते शहर वासियों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो चला है l भारी बारिश के चलते शहर वासियों को अनेक समस्या सामने आई l इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए नपा अध्यक्ष आपात निरीक्षण करने अपने दो पहिया वाहन में सवार होकर पालिका कर्मचारियों के साथ…शहर के जलमग्न अनेक हिस्सो में पहुँची l शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड वार्ड 20 में भारी बारिश के चलते …नालियों में अनेक रुकावटों के चलते …गंदा पानी मार्ग के ऊपर बह रहा था जिससे नपा अध्यक्ष ने तत्काल रुकावट हटाने व मार्ग में अनेक जगहों में पानी जमा हुआ था जिससे तत्काल सुधार करने का निर्देश पालिकाध्यक्ष ने किया l पश्चात पालिकाध्यक्ष पुराने बस स्टेंड वार्ड 15 पहुँच कर यात्री प्रतीक्षालय की छत को मरम्मत का निर्देश व जमा हुए पानी को निकासी का निर्देश दिया l
पालिकाध्यक्ष ने रायपुर रोड वार्ड 1 में पहुँच कर मार्ग की नालियों में जमा कचड़ों को दूर कर पानी निकासी के निर्देश दिए l वार्ड क्रमांक 2 इमली भाठा व वार्ड 3 अयोध्यानगर में कूडे करकटो को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया l नयापारा निचली बस्ती वार्ड 6 व 7में बारिश से संभावित हानि के पूर्व आवश्यक दिशा निर्देश दिए….
पश्चात कांग्रेस भवन मार्ग से होकर बरोडा चौक के मार्ग व दुर्गा चौक से गांधी चौक तक के नालियों का निरीक्षण व संबंधित वार्ड की गलियों में रोड संधारण के निर्देश दिए l
सम्पूर्ण निरीक्षण के बाद नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने शहर में भारी बारिश के बाद भी वार्डो की स्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में महासमुंद पालिका अपने जनमानस की सुरक्षा व जनहितों के कार्यो के प्रति सजग है l
पालिकाध्यक्ष के साथ निरीक्षण में स्वछता विभाग प्रमुख दिलीप चंद्राकर , लोक निर्माण विभाग के यशवंत ठाकुर , जीतू सोनी गोपाल सोना उपस्थित थे l