![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/06/1001260307-1024x810.jpg)
महासमून्द। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मिलकर नपा अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कांग्रेस संगठन मजबूती के लिए आवश्यक चर्चा की व दिशा निर्देश लिया l
नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग व उनके समर्थक एरिश अनवर ,नीरज परोहा के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री पायलट से मिलकर महासमुन्द शहर में विकास कार्यो के क्रियान्वयन की जानकारी दी व राज्य सरकार व केंद्र सरकार को भेजे गए विकास कार्यो के प्रस्ताव की बेहतर रुप से क्रियान्वयन पर दिशा निर्देश लिया
l
चर्चा के दौरान प्रदेश प्रभारी श्री पायलट ने नपा अध्यक्ष से जिले में कांग्रेस संगठन की मजबूती के आवश्यक उपायों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा व प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओ से नियमित संवाद स्थापित करने की बात कही l
आगामी समय मे संपन्न होने वाले नगरीय निकाय व पंचायती चुनाव में कांग्रेस की मजबूत बनाने व सफल प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक उपायों पर भी जोर दिया l
चर्चा उपरांत प्रदेश प्रभारी श्री पायलट को को महासमुंद प्रवास के लिए सादर आग्रह किया l