महासमुन्द। नगर के अनेक स्कूलों में शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस को…शाला प्रवेश उत्सव के रूप में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया l नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मिडिल स्कूल ,प्रधानमंत्री श्री प्राइमरी स्कूल स्टेशन पारा स्कूल आशी बाई प्राइमरी व मिडिल स्कूल व कुम्हारपारा प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में…मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग अध्यक्षता वार्ड पार्षद गण महेंद्र जैन पवन पटेल व ब्लाक शिक्षा विभाग के अधिकारी व शालेय समिति के मनोनीत सदस्य गण व शालेय परिवार के शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे l
मुख्य अतिथि के आसंदी से नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि .. आप सभी ही कल देश के सुनहरे भविष्य है किसी मे वैज्ञानिक तो किसी मे कुशल प्रशासनिक अधिकारी व एक लोकप्रिय राजनेता प्रतिभा छिपी है हमें उनको निखारने की जरूरत है इस विद्या के मंदिर में आपको पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन व गुरुजनों के मार्गदर्शन से आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी l इन्ही आशाओं व विश्वास के साथ आप आज से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के अभियान में जुटने को कहा l शिक्षा के साथ नपा अध्यक्ष ने स्वछता योग व श्रम करने की सलाह भी बच्चों को दी l
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन पार्षद महेंद्र जैन पवन पटेल ने स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व शाला विकास में यथा संभव मदद का आश्वासन दिया l
उक्त स्कूलों में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकों व गणवेश व मिष्ठान का वितरण अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया
श्रीमती महिलांग के साथ युवा नेता आरिश अनवर व अध्यक्ष सहयोगी के रूप में नीरज परोहा उपस्थित थे l
उक्त समस्त कार्यक्रमो में ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्रीमती उषा शर्मा शिक्षा विभाग समन्वयक जागेश्वर सिन्हा ,प्रधान पाठक श्रीमती चंचला गुप्ता ,विजय लक्ष्मी चन्द्राकर ,सुशील शर्मा ,प्रणीत शर्मा शिक्षक भारती सोनी देवेंद्र ठाकुर ,खुशबू गजेंद्र खगेन्द्र तारक सहित अनेक शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/06/1001250374-1024x768.jpg)