महासमुंद। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बेलसोंडा में शुक्रवार-शनिवार रात एक किराना और फैंसी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया।
बेलसोंडा वार्ड 17 निवासी हीरालाल ने बताया कि उनके घर में ही किराना और फैंसी की अलग-अलग दुकान है। फैंसी दुकान में जूता-चप्पल व कपड़े बिक्री के लिए रखे थे। आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने दुकानों से धुंआ उठते देख मुझहे खबर दी। जाकर देखा तो किराना और फैंसी दुकानों का सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान में बिक्री के लिए रखे सभी सामान सहित कूलर, फ्रिज, सिलाई मशीन, आलमारी, फ्रीजर, जूता व कपड़े जलकर खाक हो गया था। हीरालाल ने बताया कि शुक्रवार रात दुकान बंद कर वह दुकान के ऊपर घर में जाकर सो गया। आग लगने से दुकान से सटे मकान के कुछ हिस्सों में आग लगी जिससे वहां भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों दुकान मिलाकर कुल 12-13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/06/1001167650-1024x771.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/06/1001167627-771x1024.jpg)