बीटीआई रोड स्थित श्री भरत लीला मेंशन में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Please share


महासमुंद। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। स्थानीय कलेक्ट्रेट रोड स्थित भरत लीला मेंशन में श्रीमती लीलादेवी चंद्राकर, आलोक चंद्राकर-सुष्मिता चंद्राकर परिवार द्वारा भक्तिमय श्रीमद भागवत ज्ञानामृत कथा का आयोजन 12 से 20 मई तक किया जा रहा है। जिसमें शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा में माताएं-बहनें पीले परिधान में बड़ी संख्या में शामिल हुई। सिर पर कलश धारण कर बीटीआई रोड में भगवान बाल-गोपाल का शोभायात्रा निकली। इस दाैरान आकर्षक राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती के वेशभूषा में सजे युवतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री (चाय वाले बाबा) सिलयारी धाम ने कहा कि कलश यात्रा में तीनों देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, और महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी-देवता कलश में विराजमान होते हैं। कलश को महिलाओं के सिर पर रखकर भ्रमण करने से धरा सिद्ध होती है और जो कलश को धारण करता है उसकी आत्मा भी पवित्र हो जाती है। कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट रोड से होते हुए वापस कथा स्थल पहुंची। इस दौरान भगवान के जयकारे से पूरा मार्ग भक्तिमय हो गया।

Leave a Comment