महासमुंद। ग्राम तेंदुवाही में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष रंग मंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्राकर द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
रंग मंच निर्माण के लिए श्री चंद्राकर ने 1 लाख रुपये की सहयोग राशि दी है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अरुण चंद्राकर, सरपंच जीवन लाल साहू, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष सुशील बघेल, योगेश मार्कडेय, ग्रामीण सदस्य रंजीत बघेल, नथमल, रवि बघेल, खोरबाहरा, सुखचंद, बुधराम, रामदयाल, क्रांति, योगी,
गोकुल बंजारे, गौतम बंजारे, जितेंद्, राजा, करण, सूरज, हेमसागर, मंगतु, कल्याण, सूर्यप्रकाश, गौकरण, अखिलेश, कैलाश, ऋषभ, देवेंद्र, दिनेश बारले, राजा मार्कडेय आदि उपस्थित थे।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221029-WA0037-1024x576.jpg)