![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/03/img-20240302-wa03083316960466866745004-1024x461.jpg)
महासमून्द। भाजपा विकसीत भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में करने जा रही है। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार (26 फरवरी) को इस अभियान की शुरूआत राष्ट्रीय स्तर पर की है। विकसीत भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान के माध्यम से आम लोगों से सुझाव एकत्रित करने के इस अभियान के तहत 1 करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव एकत्रित करने के लक्ष्य के साथ इस अभियान में जुट चुकी है।इसी तात्मय में चुन्नीलाल साहू सांसद राजू सिन्हा विधायक संपत अग्रवाल विधायक ने प्रेस वार्ता ली
प्रथम चरण
विकसीत भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभांरभ राष्ट्रीय स्तर पर 26 फरवरी को हुआ तत्पश्चात 27 व 28 फरवरी को प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम के लाचिग की तारीख के तहत हम छत्तीसगढ़ में इस अभियान की शुरुआत कर रहे है। और इसी कार्यक्रम को जिला स्तर पर आगे बढ़ाते हुए 28 व 29 फरवरी को जिला स्तर पर छत्तीसगढ़ में विकसीत भारत संकल्प पत्र अभियान की लान्चिंग हुई
द्वितीय चरण
27 फरवरी से 15 मार्च- विकसित भारत कोहोर्ट मिलन एवं संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न संस्थाओं के ज्ञापन एवं सुझाव लेना और विभिन्न जनसंपर्क गतिविधियों में हम जुटेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे।
साथ ही एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से देश भर के 500 लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। और छोटी सभाएं आयोजित कर जनता से सुझाव एकत्रित किए जाएंगे।
घर-घर जनसंपर्क अभियान 08 मार्च से 10 मार्च इस अभियान के तहत हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तरीय जनसंपर्क अभियान में निकल कर सघन जनसंपर्क करेंगे और जनता से सुझाव एकत्रित करेंगे।
प्रकोष्ठों के कार्यक्रम (27 फरवरी से 15 मार्च) हमारे जो विभिन्न प्रकोष्ठ है उनके द्वारा इस अभियान के तहत जिला स्तरीय गोष्ठी एवं विधानसभा स्तर पर छोटी बैठकों के माध्यम से संबंधित कोहोर्ट से सुझाव एकत्रित किए जाएंगे।
सुझाव एकत्रित करने के माध्यम
भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जनजुड़ाव जनसंवाद और जनता से सतत संपर्क पर विश्वास रखती है और इसलिए हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास। जनता से संवाद
आगे बढ़ाने और जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए हमने हर एक माध्यम को अपने इस अभियान में शामिल किया है जिसके अंतर्गत –
जनसंपर्क गतिविधियां (सीधा संवाद)
- कोहोर्ट मिलन एवं संवाद ()
- घर-घर जनसंपर्क
- प्रकोष्ठों के कार्यक्रम
- अन्य अभियान (लाभार्थी संपर्क अभियान)
डिजिटल माध्यम
- नमो एप्प (आप सभी नमो एप्प से परिचित है ही, जिन्होंने नमो एप्प डाउनलोड नहीं किया है वे इसे डाउनलोड कर इस माध्यम से जुड़ सकते हैं)
- मिस्डकॉल नंबर ( 909090-2024)
- सोशल मीडिया (सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से सुझाव आमंत्रित है)
प्रचार माध्यम
- एलईडी प्रचार वाहन (देश भर में 500 एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से हम जनता के बीच में जा रहे है। छत्तीसगढ़ में भी सभी लोकसभा क्षेत्रों में एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से हम पहुंचेंगे।)
सुझाव पेटी – (देश भर में 6 हजार सुझाव पेटी के माध्यम से सुझाव एकत्रित किए जा रहे है।)