देशभक्ति के जज्बे में भी जी एस टी वसूलना दुर्भाग्यजनक – आलोक चंद्राकर

Please share

महासमून्द। प्रदेश कांग्रेस के सँयुक्त महासचिव आलोक चंद्राकर ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन रूपी भाजपा सरकार को देश सेवा के जज्बेधारी युवाओं को अग्निपथ योजनार्तगत अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शर्त लागू करने के कारण युवा निरुत्साहित होकर देश सेवा में पीछे करने की बात कहते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में युवाओं के वोटो को पाने भाजपाई टारगेट को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अपने प्रशासनिक अमलों पर दबाव रूपी तुगलकी फरमान जारी किया है जिससे शासकीय सेवकों में भय का वातावरण निर्मित है क्योंकि टारगेट के अलावा अग्नि वीरों के लिए परीक्षा शुल्क 295 रु जिसमे जीएसटी भी शामिल है वसूलना नवयुवक नवयुवतियां को देश सेवा की जज्बे से दूर करना हैं ऐसी स्थिति में अग्निवीर परीक्षा शुल्क माफ कर छत्तीसगढ़ सरकार को अपनी वाहवाही लूटने के बजाय देश सेवा के जज्बे का सम्मान करना चाहिए ।

श्री चंद्राकर ने बताया कि महतारी वंदन की तर्ज पर केंद्र सरकार देश सेवा के जज्बे के नाम पर लोकसभा चुनाव जीतने की खेल खेल रही है और इसके लिए प्रशासनिक अमलों को काम में लगाकर अपना राजनीतिक रोटी सेंकने जिला पंचायत के माध्यम से अग्नि वीरभर्ती का खेल चालू कर दिया है और शासकीय विभाग से जुड़े लोगों को इस योजना में अधिक से अधिक भर्ती कराने के लिए दबाव पूर्ण टारगेट दे दिया गया है जिससे विभाग के लोग मानसिक रूप से परेशान है शिक्षा विभाग में परीक्षा एवं अध्ययनरत बच्चों पर विपरीत असर पड़ रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अपने फोटो युक्त पापलेट छपा कर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं यदि उनमें देश सेवा के प्रति थोड़ा भी सम्मान हो तो नैतिकता के नाते अग्निवीर में लगने वाले परीक्षा शुल्क 295 रुपए को माफ कर युवाओ को आर्थिक राहत दे साथ ही देशप्रेम की भावना वाली सेवा से तो कम से कम जीएसटी वसुलना बंद कर दे ताकि वे लगनशीलता और उत्साह के साथ देश सेवा के लिए तत्पर हो सके मात्र राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए भाजपा किसानों को, महिलाओं को, युवाओं पर मोदी की गारंटी के नाम पर अन्याय करती है वह स्वस्थ लोकतंत्र के साथ-साथ देश हित में भी उचित नहीं है।

Leave a Comment