कांग्रेस के नई घोषणा मुख्यमंत्री महिलाओं को पंद्रह हजार देने का वादा,मास्टर स्ट्रोक

Please share

महासमून्द। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बीत चुकी है अब लोग दोनों पार्टियों की घोषणा पत्र पर चर्चा कर रहे हैं लोग तुलना कर रहे हैं आखिर किसके घोषणा पत्र में है दम ऐसा लग रहा है जैसा घोषणा पत्र ही चुनावी जीत के लिए आवश्यक है कभी एक कदम कांग्रेस आगे तो कभी एक कदम भाजपा इस चुनवी बिसात में कांग्रेस का घोषणा पत्र मैं कर्ज माफी ₹500 में सिलेंडर महिलाओं को 15000 सालाना देने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर दी है लोग इस मास्टर स्ट्रोक कह रहे हैं मुख्यमंत्री की इस घोषणा से कांग्रेसी खासे उत्साहित है भाजपा का घोषणा पत्र में 12000 दिए जाने का वादा किया था वह फिका पड़ता जा रहा है

Leave a Comment