![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230217-WA0010-683x1024.jpg)
महासमुंद । कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि “देश की जनता के लिए होली का उपहार। अमृतकाल में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपये और कमर्शियल गैस 350 रुपये बढ़ाए गए। अच्छे दिन।”एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक सभाओं में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की बात करते हैं, गरीब तबके के हितों की बात करते हैं। दूसरी तरफ महंगाई की मार सब पर पड़ रही है।होली से ठीक पूर्व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग को होली को खराब कर दिया है। भाजपा सरकार महिला विरोधी, युवा विरोधी, महंगाई को बढ़ाने वाली है।जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान? कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!कहा कि वर्ष 2014 में रसोई गैस की कीमत 410 रुपये थी आज एक गैस सिलिंडर 11सौ पार कर दिया गया है।रोजमर्रा के सामानों पर मूल्यवृद्धि का नकारात्मक असर पड़ेगा. 5 साल में 45 प्रतिशत गैस सिलेंडर का दाम बढ़ चुका है. उसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को नये-नये सपने दिखाते हैं. बड़े-बड़े विज्ञापन के जरिए वाहवाही लूटते हैं. दूसरी तरीफ देश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है और देश का युवा बेरोजगार है.महंगाई कम करने का एजेंडा नहीं है. सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. यूपीए के शासनकाल में गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपए होने पर नौटंकीबाज नेता सड़क पर लेट जाते थे और छाती पीटने लगते थे. कांग्रेस और देश की जनता जानना चाहती है कि सड़क पर उतरने वाले नेता अब कहां हैं.डॉ रश्मि ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता सिर्फ सत्ता में आने के लिए नोटंकी करते हैं. बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है. आगे डॉ रश्मि ने कहा कि महंगाई और गैस सिलेंडर का दाम कम नहीं होने पर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी.