कोमा में भव्य जल उत्सव का आयोजन किया गया

Please share

खल्लारी/ जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमा में भव्य जल उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड़ महासमुंद एवं यूनिसेफ़ के मार्गदर्शन तथा एक्सन फाॅर कम्यूनिटी इम्पावरमेंट के सहयोग से ग्राम पंचायत कोमा द्वारा किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड़ महासमुंद के कार्यपाल अभियंता एस.एस. धकाते, अध्यक्षता ग्राम पंचायत कोमा की सरपंच सविता गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि एक्सन फाॅर कम्यूनिटी इम्पावरमेंट के सचिव महेश अग्रवाल, यूनिसेफ़ के राज्य समन्वयक ईशा सिंह, सुयेश तम्बोली, बागबाहरा जनपद सदस्य बलराम ध्रुव थे। आयोजन का संचालन ए.सी.ई. यूनिसेफ़ के समन्वयक मुहम्मद अबसार अहमद ने किया। इस दौरान एस.एस. धकाते ने सभा में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण पर सक्रिय एवं गम्भीर होने का आह्वान किया। धकाते ने आगे कहा की हर घर, हर परिवार तक शुध्द जल पहुंचाने के लिए हमारे सरकार प्रतिबद्ध है। महेश अग्रवाल ने भी इस अवसर पर कहा की जल जीवन मिशन के अभियान में समुदाय की सक्रियता सहभागिता ही भविष्य में जल संकट से निपटने से निजात दे सकती है। आज जल की हो रही बर्बादी को सूझबूझ से रोकने की जरूरत है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने द्विप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात माध्यमिक शाला कोमा के स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य एवं रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया गया। जहां इस मौके पर ग्राम कोमा के जल वाहिनी सदस्यों ने जल संरक्षण व गुणवत्ता पर नाट्य प्रस्तुत किया। इस आयोजन में बच्चों को पुरस्कृत कर उपस्थित समुदाय के बीच खीर पुडी का वितरण भी कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.सी.ई. यूनिसेफ़ समन्वयक राजेश कुमार, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि नितिश महतो, विभागीय जिला समन्वयक हितेश प्रधान, पुजा वर्मा, समाजसेवी ईशा टण्डन, दीपक राव भोंसले, संहित ग्राम पंचायत कोमा के पंचगण, बागबाहरा ब्लाॅक अंतर्गत विभिन्न पंचायत के सरपंच, जल वाहिनी सदस्यों संहित बडी संख्या में ग्रामवासीयो को सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर ग्राम पंचायत कोमा के पंचायत सचिव योगेश्वरी पनुरिया, उपसरपंच शकुंनतला कुर्रे, शिक्षक मनहरण पटेल, अनुराधा सोनी, पंचगणों में नीरा दीवान, गोपिका निषाद, राधा दीवान, सावित्री कुर्रे, तुलसी चन्द्राकार, आसमोतिम बरिहा, पूर्णिमा निषाद, लालाराम दीवान जति निषाद, चंदु विश्वकर्मा, संत बरिहा एवं ग्रामवासीयों में महेन्द्र चन्द्राकार, पुनीतराम दीवान, मनोज चन्द्राकार, ज्ञान दीवान, रामु साहू, रामकुमार साहू, झम्मन चक्रधारी संहित आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment