पटेवा। बजरंग दल पटेवा के द्वारा बाजार वार्ड पटेवा के रंगमंच में गोवर्धन पूजा व गौ माता की पूजा अर्चना का पावन आयोजन किया गया था कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल पटेवा के अध्यक्ष श्री लीलाधर नायक जी ने कहा कि समाज में गोवर्धन पूजा को प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में तो करता है किंतु आज स्थिति ऐसी है कि प्रत्येक घरों में गाय ना होने के कारण काफी घरों में पूजा नहीं होती और साथ ही साथ लावारिस घूम रहे गौ माताओं की पूजा अर्चना नहीं हो पाता है इस विषय को ध्यान में रखते हुए बजरंग दल पटेवा ने यह संकल्प लिया कि प्रत्येक वर्ष सामूहिक रूप से गौ माता की पूजा अर्चना कर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा आज के इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में बजरंग दल के जिला संयोजक एवन साहू साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री कुबेर यदु जी उपस्थित रहे साथ की पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष तरुण पाटकर जी मोहन नायक लक्ष्मी नारायण नायक जी विजय कुमार जी यशवंत कुमार साहू जी रेशम कुमार यादव जी नयन अग्रवाल जी सौरभ लोधी जी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे