महासमुंद। शहर के मुख्य मार्ग में व्यवसाय कर रहे फुटपाथ व्यवसायियों के व्यवस्थापन को लेकर पूर्व विधायक का कलेक्टर कार्यालय घेराव को राजनैतिक लोकप्रियता हासिल करने की नौटंकी करार देते महासमुन्द नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कड़े शब्दों में निंदा की है व उनके इस कार्यक्रम को चुनाव के 1 वर्ष पूर्व अपने राजनैतिक क्रियाकलापो का कुंभकर्णी निद्रा से जागने का कार्यक्रम करार दिया l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की अपने 10 वर्षो के नपा अध्यक्ष कार्यकाल में,15 वर्षो के भाजपा शासन काल मे व अपने 5 वर्षो के विधायक कार्यकाल में इन छोटे व्यापारियों के हितों की सुध नही ली व स्वयं सत्ता सुख में व्यस्त थे l आज कांग्रेस शासन में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में इन व्यवसायियों के स्थायी व्यवस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो…पूर्व विधायक महोदय को इस कार्य का श्रेय व राजनैतिक सक्रियता दर्शाने व्यापारियों को दिग्भ्रमित करके कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया जो…विकास को अवरुद्ध करने का प्रयास मात्र व निंदा जनक कार्य है l
श्रीमति महिलांग ने पूर्व विधायक से पूछा कि व्यवस्थापन प्रक्रिया के प्रारंभ से पूर्व उन्होंने इन व्यवसायियों की सुध क्यो नही ली ..? क्यो वो अपने पद व दल के सत्ता सुख में कुंभकर्णी निद्रा में लीन थे l जबकि इन व्यवसायियों के व्यवस्थापन के लिए जनमानस ने उनको अपना प्रतिनिधि निर्वाचित किया था l
श्रीमति महिलांग ने आगे कहाँ की व्यवसायियों को भ्रमित कर व्यवस्थापन कार्य का विरोध जताना विकास विरोधी कार्य है जिसका पूरे नगर की जनमानस कठोर शब्दो मे निंदा करती है व जनमानस पूर्व विधायक से अपेक्षा रखती है कि वे जनमानस के हितों के प्रति सकारात्मक सोच के साथ सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करे व विकास कार्यो में पालिका प्रशासन का अमूल्य सहयोग करें