योगासनों से रोग का निदान, स्वास्थ्य का होता है वर्धन – स्वामी विद्यानंद सरस्वती

Please share


महासमुंद। दिव्य जीवन संघ, योग मित्र मंडल एंव मातृशक्ति द्वारा स्व. हेमन्त राठौड़ के स्मृति में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह स्थानीय शिवानंद सरस्वती योग भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति राशि महिलांग ने की एंव विशेष अतिथि तिलक साव थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्वामी शिवानंद सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण पूजन किया गया। समारोह में शिवानंद योग मित्र मंडल के सचिव चंद्रशेखर साहू द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया। उन्होंने बताया कि स्व. हेमन्त राठौड़ के स्मृति आयोजित योग शिविर निःशुल्क रखी गई थी। शिविर में प्रत्येक दिन सुबह आसान, प्राणायाम एवं ध्यान, शाम को प्राणायाम, योगनिद्रा एवं त्राटक एंव दोपहर सत्र में महिलायों को योग का अभ्यास कराया गया। इस योग शिविर में 62 पुरुष एवं 42 महिलाएं शामिल हुए। 9 दिसम्बर 22 को कौंदकेरा के जंगल में जलनेति, कुंजल एवं दीर्घ शंख प्रक्षालन क्रिया में 60 योगाभ्यार्थियों ने लाभ लिया। तत्पश्चात नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति राशी महिलांग ने कहा कि आज के दौर में शारीरिक स्वास्थ के साथ मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है। जिसके लिए नियमीत रुप से योग करना आवश्यक है। योग से शारीरिक सुंदरता भी बढ़ती है। योग प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। समारोह में योग प्रशिक्षण शिविर शिवानंद कुटीर योगासन के संचालक एवं योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि योग एक युक्ति है। आसन का अभ्यास भावनाओं को नियंत्रित करता है, मानसिक शांति लाता है और शरीर के विभिन्न अंगों में प्राणों का समुचित वितरण करता है। इससे शरीर के आंतरिक अंगों की मालिश होती है और वे सुचारू ढंग से कार्य करते हैं योगासनों से रोग का निदान और स्वास्थ्य का वर्धन होता है। विशेष अतिथि तिलक साव ने कहा कि बच्चो को मानसिक रूप से मजबूत करना आवश्यक है जिसके लिए स्कूलो मे योग की शिक्षा दी जानी आवश्यक है। योग अभ्यास के अलावा खानपान में भी नियम के पालन करने से ही स्वास्थ लाभ मिलता है। योग प्रशिक्षण का पूरा कार्यक्रम योग प्रशिक्षण शिविर शिवानंद कुटीर योगासन के संचालक एवं योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा पिछले 32 वर्षों से नगरवासियों के स्वास्थ लाभ के लिए योगाभ्यास कराया जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन हुकुमचंद शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन दिव्य जीवन संघ अध्यक्ष दौलत चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में परमानंद बजाज, चोइथराम, रामनिवास चंद्राकर, दाऊ लाल चंद्राकर, भूपेंद्र राठौर, देव कुमार साहू , किशोर शुक्ला, डॉ रामकुमार चंद्राकर, रविन्द्र जैन, प्रदीप चन्द्राकर, डा. मधुराज देवागन के आलावा बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।

Leave a Comment