![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221204-WA0020-768x1024.jpg)
महासमुंद. जिले में शुरू हुई पैरा दान रथ से किसानों में बड़ा उत्साह और जागरूकता दिख रही है
किसान इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं आज इस पैरा दान रथ को 7 दिन हो चुके हैं अभी तक इस रथ ने 71 गांव का सफर तय कर चुका है इस दौरान गांव के किसानों में जागरूकता के साथ उत्साह भी दिख रहा है
लोग इसे एक अच्छी पहल मानते हुए बढ़-चढ़कर पैरा का दान कर रहे हैं कुछ किसान अपनी स्वेच्छा से अपने स्वयं खर्चे से गौठान तक पैरे को पहुंचा रहे हैं
वहीं इस रथ के माध्यम से नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्रकार ने जो 28 तारीख रथ को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप किसानों के हित को देखते हुए” पैरे का करो दान
भूपेश का करो सम्मान” स्लोगन भी गांव गांव में दिख रहा है साथ ही दीवारों में वॉल पेंटिंग के द्वारा भी लोगों और किसानों को जागरूक किया जा रहा है
यदि महासमुंद विधानसभा की बात करें तो 207 गांव आते हैं जिसमें अभी तक 71गांव में यह रथ जा चुका है किसानों से 22 ट्रैक्टर पैरा का दान हो चुका है
नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर का कहना है किसानों में उत्साह और जागरूकता दिख रहा है हमें लगता है कि यह 207 गांव का लक्ष्य हम 15 दिनों में ही पूरा कर लेंगे और इस बार हमारे गौठानो गौ वंश के लिए पर्याप्त चारा रहेगा