महासमुंद। पटरी पार के आधी आबादी को जोड़ने वाले निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने निरीक्षण किया। और सेतु निगम के अधिकारी से ऒवर ब्रिज मे सिग्नल लाईट व ब्रेक के संबंध मे बात कि साथ ही साथ अंधेरे में एक्सीडेंट से बचने के लिए रेडियम पट्टी और बेरी कैट्स लगाकर उतार-चढ़ाव के समय होने वाले एक्सीडेंट से बचने के भी दिशानिर्देश एवं सुझाव दिए
तुमगांव रोड स्थित रेल्वे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने वाले ब्रिज पर क्या -क्या चिजो कि और आवशयकत है उसे देखा उस निरीक्षण के समय वहां पर सेतु निगम के अधिकारी के साथ पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं नगर पालिका सीएमओ इंजीनियर भी उपस्थित थे