![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221123-WA0025-1024x768.jpg)
महासमुंद। ग्राम बेमचा में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्यो एवं योगदान की सराहना किया गया। गांव मे स्वच्छता व स्वास्थ्य के दिशा मे मितानिनो का महत्वपूर्ण योगदान है इनके द्वारा गांव के लोगो को चौबीस घंटे सेवा दी जाती है। कोरोना काल मे बिना किसी भेदभाव के मितानिनों ने लोगो के घर घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग किया है या कहा आये तो मितानिन स्वास्थ्य क्षेत्र मे पहली सीढी है जो हमेंशा मदद के लिये तैयार रहती है।
जिसमे मितानिनों का श्रीफल और साड़ी देकर सम्मानित किया गया मितानिनों में श्रीमती भरती निर्मलकर ,संतोषी वर्मा, सरोज चन्द्राकर, संतोषी निर्मलकर,प्रेमलता विदानी ,गंगा जोशी व बी आर सी से ममता यादव, रूखमणी ध्रुव। पंचायत से सरपंच श्री हरिशचंद्र ध्रुव उपसरपंच देवेंद्र चन्द्राकर ,कैलाश चन्द्राकर,लक्ष्मीनारायण कहार,संतोष भारती, रोहित सेन,हेमंत साहू एवं गांव के नागरिक गण उपस्थित थे।