महासमुंद। जनमानस को अपनी राजनैतिक सक्रियता व अपने दल में उपेक्षा से उबरने के लिए पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा द्वारा हाल ही में महासमुंद नगर में संपन्न ” भारत जोड़ो यात्रा ” के सबंध में अनर्गल आरोप लगाए है जो निंदनीय है l उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में महासमुंद पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कही है l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ कि, राज्य की भूपेश सरकार व क्षेत्रिय विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने 4 वर्षो के शासन में प्रदेश सहित पूरे महासमुंद क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो की शृंखला जनमानस को समर्पित किया है उनके प्रयासों से महासमुंद क्षेत्र विकास कार्यो में प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों में गिने जाने लगा है l उनके ऐसे विकास रूपी प्रयासों से विपक्षी दल मुद्दाविहीन व उनके नेताओ में हताशा की स्थिति निर्मित हुई है इस स्थिति से उबरने व जनमानस व अपने दल के वरिष्ठ नेताओं को अपनी राजनैतिक सक्रियता प्रदर्शित करने सत्तारूढ़ दल के देशहित कार्यक्रमों में भी अर्नगल आरोप लगा कर अपनी उपस्थिति प्रदर्शित करने का कार्य कर रहे है जो निंदनीय है l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ कि, पूर्व विधायक जी ने यात्रा पर आरोप लगाया कि नपा कर्मियों, स्कूली बच्चों के यात्रा में सम्मिलित कराने प्रशासन के दुरूपयोग करने की बात कही, जबकि यात्रा जिस दिन शहर में निकाली गई वो दिन रविवार था जो शासकीय कार्यो में अवकाश का दिन निर्धारित है व अवकाश के दिन शहर के जितने भी सम्मानित लोग यात्रा में सम्मलित हुए वो स्वफूर्त हुए l संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की मूर्ति स्थल पर राजनैतिक मंच बनाने के सबंध में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि, यात्रा के उद्देश्यों के अनुरूप मूर्ति स्थल पर नेताओं ने नगर वासियों के समक्ष आपसी भाईचारे, देश प्रेम साप्रदायिक एकता व प्रेम की बाते कही जो स्व बाबा साहब के संविधान में लिखी है ऐसी बाते कहने का सभी देशवासियों को पूरे राष्ट्र के किसी भी स्थल में करने की शक्ति संविधान में निहित है l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा सकरात्मक राजनीति कर क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान करें, जिससे क्षेत्र विकास की दिशा में हमेशा पूरे प्रदेश में अग्रणी रहे l