महासमुंद। ग्राम खट्टा में बाल दिवस के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर विद्यालयीन बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विद्यालय में संचालित प्रधानमन्त्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया |
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए पी एम पोषण शक्ति निर्माण योजना संचालित की जा रही है, जनजागरूकता के लिए सभी स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है | बैठक में पालकों को प्रधानमन्त्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया गया तथा जनजागरूकता के लिए सामाजिक अंकेक्षण किया गया साथ ही तिथि भोजन हेतु योजना तैयार की गई | बैठक में बच्चों की शैक्षिक प्रगति व आंकलन, अनियमित बच्चों को नियमित स्कूल लाने, समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत प्राप्त मदों को नियमानुसार व्यय करने, सप्ताह में एक दिन बस्ताविहीन विद्यालय संचालन की योजना पर चर्चा की गई तथा शाला विकास योजना की समीक्षा की गई | बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित कर विभिन्न जानकारियों का आदान प्रदान किया जाए तथा वर्ष भर के विकास योजनाओं की समीक्षा कर आगामी रणनीति तैयार की जावे |
बैठक उपरान्त सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती व बाल दिवस पर्व मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने अपने विचार व्यक्त किये, बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन भी किया गया |
कार्यक्रम में हाईस्कूल, उच्च प्राथमिक शाला व प्राथमिक शाला के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद, प्रेमसिंह दीवान, श्रीमती सगरी यादव सहित सदस्य हेमचंद नायक, रामशरण दीवान, श्रीमती पुष्पा पटेल, श्रीमती नामेश्वरी सेन, श्रीमती तुलसी ध्रुव, सुनील दीवान, प्राचार्य आर. के. जोगी, प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा, लखनलाल साहू, व्याख्याता लिकेश साहू, श्रीमती मीता चंद्रा, शिक्षक फिरेन्द्र पटेल, लीलाधर कर्ष आदि उपस्थित रहे |
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0022-1024x461.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0021-1024x462.jpg)