महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर अनुशंसा पर विनोद सेवन लाल चंद्राकर विधायक महासमुंद एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के विशेष उपस्थित में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासमुंद के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद के नेतृत्व में बरोड़ा जोन का बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी एवं जोन प्रभारी का आवश्यक मीटिंग भारत जोड़ो अभियान को सफल बनाने एवम् सभी बूथों को मजबूत करने के लिए विगत दिवस बमलेश्वर नाथ के प्रांगण में मीटिंग आहूत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक महासमुंद अध्यक्षता डा रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष की उपस्थित में मीटिंग का शुभारंभ हुआ जिसमें जोन सेक्टर बूथ की बहुत समस्याएं आई विधायक के सामने सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथ का एवं ग्राम का समस्याएं के बारे में अवगत कराया सभी बूथ के अध्यक्ष को सुनने के बाद जिला अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधन में आश्वासन दिया की जितना हो सकता है संगठन की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग किया जाएगा सभी कार्यकर्ता अभी से मिशन 2023 के लिए जुट जाएं और अपने बूथ के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को चिन्हांकित करते हुए संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने के कार्य में लग जाएं। डॉ रश्मि ने आगे कहा कि पूर्व में विपरीत परिस्थितियों में भी इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ऊर्जा कम नहीं थी। मिशन 2023 में पार्टी और मजबूत होगा ।उसके बाद माननीय विधायक विनोद सेवन चंद्राकर जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधन किया जो कार्यकर्ता अपनी समस्याएं रखे थे उन सभी को विधायक जी ने सुना था कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया की जो जो समस्याएं तत्काल होने लायक है उसे सोमवार को ऑफिस पहुंचने के बाद समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया जो समस्याएं बाद में होने लायक है उसको पत्र व्यवहार के माध्यम से ठीक करने का आश्वासन दिया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद जी के नेतृत्व में मीटिंग हुआ जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित हुए मंडी अध्यक्ष मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू गोविंद साहू अरुण चंद्राकर जी विधानसभा बूथ प्रभारी किशन देवांगन राजू यादव सचिन गायकवाड़ जोन प्रभारी नीलू साहू मोतीलाल साहू ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री ममता चंद्राकर गणेश ध्रुव जी आशीष साहू रविंद्र निषाद सेवक राम सुनवानी धनीराम साहू दुकालू राम टंडन महेंद्र साहू संतोष कुमार साहू राजू साहू जीवन मानिकपुरी geman साहू सरजू ध्रुव संतोष ध्रुव पवन साहू मदन लाल बोर बलराम साहू कुमार निषाद सेवाराम कुर्रे मोहनदास निराला लखन निषाद मोतीलाल जांगडेशिवकुमार सिन्हा शंकर लाल निषाद प्रेमलाल गायकवाड तथा लक्ष्मण रात्रि लक्ष्मण रात्रि राजू सिन्हा संतोष ध्रुव मनोज गुरु प्रताप ठाकुर संतोष साहू आशीष साहू आशीष साहू पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस महासमुंद बरोड़ा जोन के ग्रामीण जन बहुत संख्या में उपस्थित थे
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221113-WA0023.jpg)