महासमुंद। आम आदमी पार्टी महासमुंद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी को मजबूत करने व पार्टी को संगठित करने की कवायद तेज की जा रही है इस संबंध में पार्टी के ब्लाक संगठन के कार्यकर्ताओं व ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारियों से लगातार मीटिंग कर पार्टी के नीतियों की जानकारी दी जा रही है।आम आदमी पार्टी के विचारों से जनता को अवगत कराया जा रहा है।आम आदमी पार्टी के आने से सरकारी स्कूलों,सरकारी अस्पतालों,बिजली,पानी,सड़क, किसानों के फसलों की अच्छी कीमत,फसलों के नुकसानी पर अच्छा मुवावजा,दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा महिलाओं को सम्मान जनक पेंशन, बेरोजगार युवक युवतियों को योग्यतानुसार सरकारी नॉकारी, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की अच्छी मुवावजा, साथ ही गाँवो के लोगों को नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। नशा से घर,समाज व छोटे छोटे बच्चों में दुष्प्रभाव पड़ रहा है ग्रामवासियों से नशा न करने की अपील की जा रही है।आम आदमी पार्टी के विचारों से लोग उत्साहित होकर भारी मात्रा में पार्टी से जुड़ रहे है।झलप ब्लाक के जोरताराई ग्राम में संजय यादव की अध्यक्षता में पार्टी की मीटिंग रखी गई, जिसमे पूर्व संगठन मंत्री मधु यादव,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कोमल खुशरो,ब्लाक संगठन मंत्री अगेश्वर यादव,ब्लाक उपाध्यक्ष मोहन साहू,ग्राम अध्यक्ष पूरन बघेल,मीना तांडी, चम्पा बाई यादव,मति यादव,उमेश्वरी वैष्णव, देव कुमारी लोधी,शोहदरा वैष्णव, पद्मिनी ध्रुव,प्रमिला यादव,हिरमिशी बरीहा,माधुरी ध्रुव, सावित्री पटेल,लीला बघेल,सुभाषिनी राणा,पनोबाई देवांगन, सोहागा कुलदीप, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221107-WA0014.jpg)