दिलीप साहू
महासमुन्द।पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 में आयोजित एम कॉम अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के सात विद्यार्थियों ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है । वाणिज्य स्नातकोत्तर की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान कुमारी निधि बग्गा प्राप्तांक 1815/2000, द्वितीय स्थान सागर गंडेचा प्राप्तांक 1784/2000, तृतीय स्थान हनी पाटकर प्राप्तांक 1772/2000, सातवां स्थान विवेक गंडेचा प्राप्तांक 1754/2000, आठवाँ स्थान संयुक्त रूप से प्रियंका बरिहा एवं नमिता साहू प्राप्तांक 1741/2000 , दसवां स्थान अरविंद चंद्राकर 1732/2000 प्राप्तांक के साथ स्थान अर्जित किया। उल्लेखित है कि कुमारी निधि बग्गा को प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित करने पर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में 10 में से 7 स्थान अर्जित करने पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल डी लिट, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अजय कुमार राजा एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती राजेश्वरी सोनी , मनबोध चौहान ,सुश्री मनीषा बेहरा, श्रीमती परवीन करीम, श्री योगेश साहू,श्री गुप्तेश नामदेव , ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया । वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर पूर्व प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय, डॉ ए करीम पूर्व विभागाध्यक्ष वाणिज्य, डॉ रीता पांडे कला संकाय प्रमुख, श्रीमती करुणा दुबे विज्ञान संकाय प्रमुख, डॉ मालती तिवारी , डॉ नीलम अग्रवाल ,डॉ आर के अग्रवाल,श्री सी खलखो , श्री एस.आर.रात्रे, डॉ ई पी चेलक ,श्री मनीराम धीवर , डॉ. दुर्गावती भारतीय , श्रीमती सीमारानी प्रधान, श्री प्रदीप कन्हेर, श्रीमती सरस्वती सेठ , सुश्री प्रियंका सोनवानी, श्री केशर चंद्र वनपाल, श्री अजय देवांगन, श्री दिलीप लहरे,श्री आशुतोष गोस्वामी, श्री दिलीप बढ़ाई, श्री जगदीश सत्यम, सुश्री प्रियंका चक्रधारी, श्री राजेश शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की ।