महासमुंद। मातर महोत्सव के पावन मौके पर गढ़सिवनी में जय महामाया युव समिति द्वारा सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
ग्राम पंचायत गढ़सिवनी में मातर के पावन पर्व पर जय महामाया युवा समिति द्वारा सुवा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग रही। अध्यक्षता वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ऐश्वर्या साहू, सरपंच बलदाऊ, लता कैलाश चंद्राकर, राजेश साहू, डॉ. देवेन्द्र साहू, रेवाराम साहू, चंद्रशेखर पुष्पाकर, गैंदालाल पुष्पाकर, खेदूराम साहू भागवत सोनकर मौजूद थे। इस अवसर मुख्य अतिथि के आसंदी से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रभु श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण जी की कृपा और आशीर्वाद से सभी के जीवन में खुशहाली बनी रहे। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। ग्रामीण अंचलों में ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जीवित रखा है, वरना शहरों में सुवा नृत्य बिलुप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से इसमें और भी निखार आएगा। इसमें और भी कुछ नयापन लाया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लोक हितकारी योजनाओं के साथ ही छत्तीसगढ़ी परंपराओं को सहज ने का काम कर रही है। निश्चित ही इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका फायदा मिलेगा। इस पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचलों के प्रतिभागियों ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक हिस्सा लिया।