सिंघी में क्रिकेट स्पर्धा का अमर ने किया शुभारंभ

Please share


महासमुंद। किंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब सोरमसिंघी के तत्वावधान में ग्राम सिंघी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्राकर द्वारा श्रीफल फोड़कर व फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में हुमन दीवान, दिलीप यादव, मनोज दीवान आदि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि अमर अरुण चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल कोई भी हो बिना सहयोग व आपसी एकता के सफल नहीं हो सकता। इसलिए युवा आपस में तालमेल व सामंजस्य बनाकर चले। उन्होंने आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा मितान क्लब के माध्यम से अब गावों में विभिन्न आयोजन सफलता पूर्वक हो रहे है। इससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास भी हो रहा है। अमर ने आयोजन समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान सरपंच, पंच गण, ग्रामीण व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment