डॉ रश्मि चन्द्राकर ने नियुक्ति पर दी मुख्यमंत्री का जताया आभार

Please share

महासमुंद. कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद जिले से छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड के उपाध्यक्ष खिलावन बघेल,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बागबाहरा, छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण कल्याण मंडल के सदस्य लक्ष्मी देवांगन, सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण में सदस्य पद पर श्रीमान नरेंद्र साहू जी एवं श्रीमान मोहन बंजारा जी को नियुक्ति पर डॉ रश्मि ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी। और इस नियुक्ति पर महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी पीएल पुनिया पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस संगठन का आभार व्यक्त किया। और कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सरकार ने सम्मान किया है। विपक्ष में रहने के दौरान संगठन में सक्रिय रहकर तत्कालीन भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेसजनों के योगदान को पार्टी ने सम्मानित किया है। निश्चित तौर पर इन नियुक्तियों से सरकार के जनहित कार्यो को संपादित करने के लिये महासमुंद जिले में बहुत ज्यादा सहुलियत होगी। इन कांग्रेसजनों का अनुभव सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता और जनमानस से जीवंत संपर्क से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार में ओर तेजी आयेगी कांग्रेस संगठन और कांग्रेस की विचारधारा के आधार पर राजनैतिक रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है।

Leave a Comment