महासमुंद। दीपोत्सव पर 28 अक्टूबर को रात्रिकालीन डीजे डांस स्पर्धा का आयोजन ग्राम शेर में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर युवाओं द्वारा अमर का जोशिला स्वागत करते हुए मंच तक ले जाया गया। पूजा-अर्चना पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक दीर्घा को संबोधित करते हुए सभापति अमर चंद्राकर ने कहा कि गांवों में ऐसे आयोजनों से खुशनुमा माहौल बनता है। साथ ही इस तरह गांव के मंच से ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने आने का बेहतर मौका मिलता है। अमर ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी देते हुए लाभ लेने कहा। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामों में सांस्कृतिक आयोजन, खेल गतिविधियों सहित ग्राम विकास के कार्यों में आप सभी सतत जुड़कर आगे बढ़े व गांव का नाम रोशन करें। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने और सहेजने, बढ़ावा देने के साथ तीज-त्योहारों में पर शासकीय अवकाश देने की शुरुआत मुख्यमंत्री बघेल ने की। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर गांव के विकास में सहभागी बनने का अवसर प्रदान किया है।
इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि तुलाराम साहू, ग्राम सरपंच खुमानसागर, अशोक सहू, जय पवार, रोशन यादव, जय झलहीन मां युवा समिति के सदस्य ग्राम शेर अध्यक्ष ताराचंद साहू, उपाध्यक्ष संजीव साहू, सचिव भुवनेश्वर साहू, टेमन साहू, मनोज दीवान, प्रदीप साहू, धनेश नायक, संतोष यादव, सुशील निषाद, विजय साहू, डॉ. रामुलाल साहू, कुशल साहू, लखन साहू, हरेन्द्र साहू, तुलाराम साहू, नरेशु धु्रुव, बनउ दीवान व डांस स्पर्धा में शामिल होने वाले टीम सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।