कोमाखान चौखडी:दुर्घटना से लोगों का अकाल मृत्यु वाहनों की गति को कम करने सडक पर गतिअवरोधक बनाने की आवश्यकता

Please share

महासमुंद। सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि कोमाखान चौखडी के पास 06/10/2022 को दुर्घटना से 03 नवजवानों की आकस्मिक निधन हो गया। सांसद साहू ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दूरभाष से संपर्क पर शक्त निर्देषित करते हुए कहा कि कोमाखान चौखडी (चौराहा )होने के कारण आए दिन दुर्घटना से लोगों का अकाल मृत्यु होती है।वाहनों की गति को कम करने तत्काल चारों तरफ सडक पर गतिअवरोधक बनाने की आवश्यकता है जिससे वाहनों की दुर्घटना कम हो सके।उन्होंने पुलिस अधीक्षक को चौखडी पर सुरक्षा की एहतियात के लिए सिपाही तैनात करने का भी निर्देश दिया तथा तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर आवश्यक कार्यवाही करने भी कहा जिससे लोगों की जान सुरक्षित हो सके।सडक सुरक्षा की समस्त उपाय पर पहल करने का भी निर्देश दिया।

Leave a Comment