बागबाहरा। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड बागबाहरा द्वारा श्री विजयादशमी उत्सव मनाया इस अवसर पर भव्य पथ संचलन भी नगर में निकाला गया
विजयादशमी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री दयामणि जी-विभाग कार्यवाह राजिम विभाग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के छः उत्सवों में यह एक प्रमुख उत्सव है , संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन ही हुई थी । संघ इस दिन को शक्ति उपासना के रूप में मनाता है इसमें शक्ति की उपासना एवं शस्त्र पूजन करता है संघ स्थापना के पूर्व जो हिन्दू अपने आप को हिन्दू कहने पर डरता था लज्जा होती थी आज संघ की शक्ति पाकर गर्व से अपने आप को हिन्दू कहता हैं। शक्ति जब सज्जन शक्ति के हाथों में होती हैं तो शोभा देती हैं एवं दुर्जन देशद्रोहीयों के हाथों में चली जाती हैं तो समाज मे भय उतपन्न होता हैं। संघ अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक के शारीरिक बौद्धिक समाजिक विकास पर ही ध्यान दे रहा है जिससे लोग संस्कारवान बने और भारतवर्ष पुनः विश्वगुरु के सिंहासन पर आसीन हो संघ की शाखा हमे संस्कार देती हैं देश पर मर मिटने का जज्बा पैदा करती हैं । संघ को समझना हैं तो डॉ हेडगेवार को समझना होगा की कैसे गरीब ब्राम्हण परिवार के घर से जन्म लेकर राष्ट्र के लिए विश्व के सबसे बड़े अनुशासित संगठन को खड़ा कर दिया। हिन्दू समाज की एकता ही राष्ट्र को एक सूत्र में बांध सकती हैं यह कार्य संघ सतत करता आ रहा हैं
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद यादव जी- अध्यक्ष सर्व समाज समन्वय महासभा ने कहा कि देश मे बहुत से चुनौतियां हमारे सम्मुख हैं उन सबका निदान संगठन हैं हम सबके लिए राष्ट्र धर्म सबसे ऊपर का विषय हो शेष सभी कार्य दूसरे नम्बर पर तभी अपना राष्ट्र सुरक्षित होकर परम् वैभव को प्राप्त होगा
पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से निकल कर बस स्टैंड से मुख्य मार्ग से पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई जिसमे प्रमुख रूप से ठाकुरराम जी विभाग प्रचारक, रिंकू बैरागी-जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख, वीरेंद्र जी-जिला संयोजक समग्र ग्राम विकास रूपेंद्र जी- जिला संयोजक गो सेवा, खंड कार्यवाह -राम नारायण साहू, सह खंड कार्यवाह रमन वैष्णव जी सहित दो सौ की संख्या मे स्वयंसेवक पूर्ण गणवेष में उपस्थित थे नगर में अपने स्थानों पर मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया ।